जिसमे मेरा हित हो दाता, ऐसा जीवन देओ विधता
हे ईश्वर तेरी सत्ता को कौन
चुनोती दे सकता है
तुझसे जन्मा प्राणी
तुझमे ही तो लेने ही जाता है
क्या चुनोती दे सकती तुम को मे नादान
याचक बन बस विनती करा सकती तुझसे
हे परमेश्वर
थक गई हूँ
तेरे इम्तहान देकर
इतना भी न ले अग्ने परीक्षा
टूट जाये धरा
छुट जाये तेरा रास्ता ab
अब तू एक कृपा कर दे
आज तू बस
अपने दया द्रष्टि कर दे
देखा प्रभु
मजधार में फँसी मेरी जीवन नैया
अब तू
पार इसे कर दे
हो जाऊ न निसेहाए
अब मान जा तू सुनले
हे प्रभु
तू मेरे साथ चल
मेरा रास्ता बन
मंजिल तू दिखा
आप साथी तू mera ban
love u god to much i know u love me
i'm ur love child thats y u r takeing lots of test
हे ईश्वर तेरी सत्ता को कौन
चुनोती दे सकता है
तुझसे जन्मा प्राणी
तुझमे ही तो लेने ही जाता है
क्या चुनोती दे सकती तुम को मे नादान
याचक बन बस विनती करा सकती तुझसे
हे परमेश्वर
थक गई हूँ
तेरे इम्तहान देकर
इतना भी न ले अग्ने परीक्षा
टूट जाये धरा
छुट जाये तेरा रास्ता ab
अब तू एक कृपा कर दे
आज तू बस
अपने दया द्रष्टि कर दे
देखा प्रभु
मजधार में फँसी मेरी जीवन नैया
अब तू
पार इसे कर दे
हो जाऊ न निसेहाए
अब मान जा तू सुनले
हे प्रभु
तू मेरे साथ चल
मेरा रास्ता बन
मंजिल तू दिखा
आप साथी तू mera ban
love u god to much i know u love me
i'm ur love child thats y u r takeing lots of test
No comments:
Post a Comment