मैं जगती रही
जग सो गया
चैन मन मुग्धा हो गया
कुछ क्षण जिंदगी ठहर गई
मैं जीवन संचेतना संग बह गई
है कोलाहल मन मेरा
नहीं एक पल का चैन
मैं जाग्रत रही अभी
जग क्यों सो गया
मृत्य सा जीवन क्यों होगया
अनंत प्रश्नों की श्रंखला
अनंत उत्तर की विषमता
रहा गया अब
प्रश्नों शिविर
मन में है तृष्णा
यहाँ सब कैसे होगया
एक सी आखे /एक से सपने/एक सी रैना
फिर क्यों नहीं चेतन मन में चैन
मैं नहीं चाहती
जग यूँही सोता रहे
मृत श्रंखालायो में खोता रहे
आज मन में चाह इतनी
रहे सदा की रैन
पर जाग्रत रही हमेसा मन
कर्मठ दिवस में भी रहे सत्य का बस मंजू चैन
1 comment:
संसार की स्थिति की रचना ।
प्रशंसनीय ।
Post a Comment