Wednesday, June 9, 2010

ज्ञान ही प्रेम है प्रेम हे ज्ञान है

ज्ञान क्या ??????????????

ज्ञान कृति\ विकृति \आकृति नहीं
ज्ञान कोई पुस्तक नहीं
ज्ञान उपनिषाद\ग्रंथ\ गीता\पुरण \बाइबिल\कुरान नहीं
ज्ञान मंदिर \मस्जित \गिरजाघर \गुरुद्वारी में बैठा भगवान नहीं
ज्ञान अभिप्रेरणा
ज्ञान प्रकाशकुञ्ज
ज्ञान ही अनुराग
ज्ञान जीवन के पल - पल का पठन पाठन है
ज्ञान सनचेतना
ज्ञान साधना
ज्ञान विज्ञानं / गणित /रसायन शास्त्र है

ज्ञान श्रधा / भक्ति / विश्वाश
ज्ञान आत्मिकसुखा
ज्ञान प्रेमनद
ज्ञान साधन और साधना

एक बार जीवन को जन लिया
मानों हमने ज्ञान को प़ालिया
ज्ञान प्रश्न और उत्तर से परे है

जिसपर इसकी द्रष्टि पड़ती है
वही चैतन मन होजाता है
ज्ञान सत्यमुक्त मार्ग है
ज्ञान ही प्रेम है प्रेम ही ज्ञान है
पर प्रेम किस से ???????
केवल चैतन मन से
तो आओ हम पुस्तक बन
स्वम की व्याख्या करे ........

No comments: