Friday, September 21, 2012

अब तो बस जिंदगी तेरे इतना ही शुक्रिया


तुम ने कर दिए वादा साथ चलते रहोगे ताउम्र 

आदतन हम ने तुमपे ऐतबार करलिया 

हर राह पर रुक कर पलट पलट के 

हमने तुम्हारा इंतज़ार किया

आप कहते रहे रोने से ना बदले किसी के हालत
 ताउम्र अब न रोयेगे, यह हमने ख़ुद से लो ये अब वादा कर दिया
 बार बार जीने की हबस में
 जीने की दुआ करते रहे 

या रब 

बस बाहोत होगया सिकवा ख़ुद से या खुदा 

अब ना मांगेंगे ज़िंदगी 

ये गुनाह हम से एक बार हुआ यह क्या कम रहा 

अब तो बस जिंदगी तेरे इतना ही शुक्रिया 

(c) Manu manju Shukla

No comments: