सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में पिछले तीन वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं. इसमें उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. लोकसभा में बैजयंत जे पांडा और डा. थोकचोम मेन्या के प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष 2008, 2009 और 2010 में महिलाओं के प्रति अपराध के क्रमश: 13,190, 15,566 और 15,700 मामले दर्ज किए गए हैं. यह महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि के चलन को दर्शाता है.
मंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में उत्तरप्रदेश का देश में शीर्ष स्थान है. 2010 में उत्तरप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 7,220 मामले दर्ज किए गए हैं हालांकि 2009 की तुलना में गिरावट आई है जब 8,741 मामले दर्ज किए गए थे.
राजस्थान में 2010 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 1,541 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि हरियाणा में 940 मामले, मध्यप्रदेश में 777 मामले, बिहार में 502 मामले और महाराष्ट्र में 432 मामले दर्ज किए गए हैं. एजेंसी
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के ज़रिए तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ वर्ष 2009 में राज्य में 1759 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, यानि एक दिन में लगभग पांच बलात्कार.
No comments:
Post a Comment